बक्सर, मई 6 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले के सभी विद्यालयों में इंस्पायर अवार्ड मानक नए सत्र की ऑफलाइन तैयारी का शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में सिमरी प्लस टू हाई स्कूल ने विद्यार्थियों के बीच इंस्पायर अवार्ड मानक 2025-26 में नन्हें वैज्ञानिकों की सोच को ऑनलाइन तैयारी कर रहा है। इसके लिए एक अलग विचार बॉक्स बनाया गया है। जिसमें इस विद्यालय के विद्यार्थी अपने विचारों को लिखकर देंगे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार तिवारी के साथ-साथ शिक्षक डॉ मनीष कुमार शशि की निर्देशन में इस तैयारी पर विशेष नजर रखी जा रही है। जिससे छात्र-छात्राएं अपने विचारों को लिखकर दें। बता दें कि जिला शिक्षा कार्यालय में इंस्पायर अवार्ड मानक सत्र 2025-26 की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को आगे बढ़ाया जा रहा है। यहां के विद्यार्थी अपनी सोच व नए-नए विचारों को सबके सामन...