गोपालगंज, सितम्बर 15 -- स्वास्थ्य संबंधी आदत विकसित करने के लिए कई गतिविधियों का होगा आयोजन विद्यालय शिक्षा समिति और छात्र-अभिभावक गोष्ठी होगी,किया जाएगा जागरूक पंचदेवरी, एक संवाददाता। जिले के सरकारी स्कूलों में 16 से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवारा मनाया जाएगा। इसके लिए सभी विद्यालयों में तैयारी पूरी कर ली गई है। इस दौरान छात्रों के बीच स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी आदतें विकसित करने के लिए कई गतिविधियों का आयोजन होगा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से डीईओ और डीपीओ को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि पखवारे की शुरुआत स्वच्छता शपथ से होगी। जिसमें शिक्षक, छात्र और कर्मी भाग लेंगे। पहले सप्ताह में विद्यालय शिक्षा समिति और छात्र-अभिभावक गोष्ठी होगी, जिसमें स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व पर चर्चा की जाएगी। विद्यालयों में शौचालयों का निरीक्षण, म...