खगडि़या, जनवरी 15 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों के समय में बदलाव किया गया है। डीएम ने बुधवार को आदेश जारी कर अगले 18 जनवरी तक जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों सहित कोचिंग, प्री स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्टूडेंट्स की शैक्षणिक गतिविधि सुबह 10 बजे से पहले और शाम तीन बजे के बाद रोक लगाई गई है। यह आदेश अगले 18 जनवरी तक के लिए लगाया गया है। इधर डीईओ अमरेंद्र कुमार गोंड ने बताया कि सुबह और शाम के समय में ठंड के प्रभाव को देखते हुए जिले के क्लास एक से 12वीं तक के स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों के समय में बदलाव किया गया है। इसको लेकर सभी शिक्षण संस्थानों के हेडमास्टरों और संचालकों को आदेश का पालन करने का सख्त निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...