सीवान, फरवरी 25 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि। सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम अंतर्गत दवा खाने से इनकार करने वाले घरों में जाकर फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कराया गया। इस संबंध में जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) आंदर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (एमओआईसी) डॉ दीपक कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड संख्या - 10 में लगभग 20 घर, जबकि स्थानीय प्रखंड के बरही टोला में लगभग 40 घर वहीं दहाबारी गांव में 34 घरों के लोगों ने राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत खिलाई जा रही सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भ्रमण कर दवा खिलाया जा रहा है। जिसको उक्त गांव के लोगों ने दवा खाने अब इनकार दिया था। लेकिन जब इसकी सूचना सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद और जिला वेक्टर जनित रोग नियं...