सीतामढ़ी, जून 17 -- सीतामढ़ी। जल अधिग्रहण क्षेत्र में बारिश होने से बागमती नदी सहित अन्य नदियों का जलस्तर में वृद्धि हो गई है। रविवार की देर रात से जिले के सूखी पड़ी नदियों में जलप्रवाह शुरू हो गई। जिले के बागमती नदी सहित अधवारा नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई। इससे सोमवार की सुबह में चंदौली घाट में बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि हो कर 57.44 सेमी हो गई। जो शाम में छह बजे घट कर 56.95 सेमी हो गई। सहायक अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि बागमती नदी का जलस्तर सोमवार की शाम में कमी होकर स्थिर है। जलस्तर में वृद्धि होने के बाबजूद सभी जगह पर खतरे के निशान से नीचे है। वहीं, सोमवार के शाम में जिले में छिटपूट वारिश होने व बादल छा जाने से मौसम सुहाना हो गया। सोमवार की सुबह से ही तीखी धूप निकलने से लोगों को तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोगों को बेचैनी महसूस ह...