सिमडेगा, जनवरी 15 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शहर के भटटीटोली में गुरुवार को प्रधानमंत्री सूर्य घर मु्फ्त बिजली योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा सेवा केंद्र का उद्घाटन डीसी कंचन सिंह ने किया। स्टोविजन करियर सोल्युशन प्रो लिमिटेड और मेल्टाज सर्विसेज एंड टेक्नॉलाजी प्रो लि द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मु्फ्त बिजली योजना सेवा केंद्र शुरू की गई है। मौके पर डीसी कंचन सिंह ने वर्तमान समय में सौर उर्जा का बड़ा महत्व हे। उन्होंने कहा कि सौर उर्जा सस्ता साधन है जिससे लोगों को निर्वाध रुप से बिजली आपूर्ति हो सकती है। उन्होंने कहा कि जिले के सुदुरवर्ती विदयुत विहिन गांवो को सौर उर्जा से जोड़ने के लिए कार्य किया जाएगा। मौके पर कंपनी के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मु्फ्त बिजली योजना के संबंध में भी कई जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योजना के तहत घर के छ...