लातेहार, नवम्बर 5 -- लातेहार, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा पर जिले के सिख समाज ने गुरु नानक जी 556 वीं जयंती सह प्रकाश पर्व पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया। मौके पर नानक जी के अनुयायियों ने अपने घरों और गुरुद्वारों को फूल-मालाओं और रंग-बिरंगी रोशनी से काफी आकर्षक ढंग से सजाया। गुरुग्रंथ साहिब का प्रकाश के साथ नितनेम,कीर्तन और अरदास किया। इससे दिनभर भक्ति और उत्साह का माहौल देखा गया। इधर कुछ जगहों में पंजप्यारे की अगुवाई में सिख श्रद्धालुओं द्वारा नगर संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल श्रद्धालु वाहे गुरुजी का खालसा,वाहे गुरुजी की फतह के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा। वहीं मौके पर समाज द्वारा जगह-जगह पर आयोजित लंगर (सामूहिक भंडारे) का श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद उठाया। इस दौरान समाज के लोगों ने गुरु नानकदेव जी के उपदेशों 'नाम जपो...