मधुबनी, फरवरी 21 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। जिले के बच्चों एवं किशोरों को 4 मार्च को अल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई जाएगी। जिसमें जिले के 1-19 वर्ष के बच्चों को कृमि से बचाने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत दवा खिलाई जायेगी। इस अभियान में 2756936 बच्चों को शामिल किया जाएगा। एनीमिया मुक्त भारत बनाने में क्रीमी की दवा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कार्यक्रम मुख्य रूप से विद्यालय ( सरकारी, अर्द्ध सरकारी, निजी, आंगनबाड़ी केंद्रों ) पर आयोजित होगा। कार्यक्रम की सफलता को लेकर पारामेडिकल संस्थान रामपट्टी में सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम, आईसीडीएस एवं अन्य विभागों के कर्मियों के साथ एकदिवसीय बैठक हुई। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस के विश्वकर्मा ने बताया 07 मार्च को अभियान के दौरान छूटे हुए बच्चों एवं किशोरों को मॉप अप दिवस का आयो...