अररिया, दिसम्बर 17 -- अररिया, वरीय संवाददाता मंगलवार को जिले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ हुआ। अररिया प्रखंड अंतर्गत हडियाबाड़ा के निकट आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 316 पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में डीआईओ डॉ मोईज ने बच्चों को दवा पिलाकर इस अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। मौके पर उन्होंने कहा कि अभियान के क्रम में 0 से 05 साल तक के जिले के कुल सात लाख 37 हजार 67 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। जिले में अभियान की सफलता के लिये सभी जरूरी इंतजाम किये गये हैं। विभिन्न स्तरों पर अभियान की मॉनीटरिंग की जा रही है ताकि अभियान के क्रम में निर्धारित आयु वर्ग का एक भी बच्चा दवा सेवन से वंचित ना रहे, उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस सहित संबंधित अन्य विभागों से बेहतर समन्वय स्थापित कर अभियान का सफल बनाने का...