नवादा, जुलाई 31 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सात बंद बालू घाटों की 04 अगस्त को नीलामी होगी। ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल से इन घाटों की ऑनलाइन नीलामी करायी जाएगी। खनन विभाग द्वारा नीलामी के लिए निविदा प्रकाशित कर दी गयी है। यह नवादा जिला के वेबसाइट nawada.nic.in पर भी उपलब्ध है। इसके लिए 28 जुलाई की शाम 05 बजे तक अग्रधन राशि, एवं ऑक्शन प्रोसेसिंग फीस ऑनलाइन जमा तथा निविदा दस्तावेज अपलोड किये जा सकेंगे। 01 अगस्त को तकनीकी निविदा की जांच कर सफल निविदादाताओं की सूची सिस्टम में अपलोड कर दी जाएगी। बालू घाटों की नीलामी आगामी पांच वर्षों के लिए करायी जाएगी। उच्चतम बोली वाले निविदादाताओं के नाम पर बालू घाटों की बंदोबस्ती की जाएगी। इससे पूर्व बालू घाटों की बंदोबस्ती के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया से दो बार निविदा निकाली ...