नवादा, जुलाई 10 -- फोटो - खनन विभाग बंदोबस्ती के लिए कर रहा है तैयारी,डीएम से अनुमति के बाद तिथि निर्धारित - सभी सात बालू घाट में जिले में बंद पड़े हैं,अधिकांश घाट संवेदक द्वारा किये गये हैं सरेंडर - दो बार बंदोबस्ती के लिए निकाली गयी है निविदा पर एक भी घाट की नहीं हो सकी नीलामी खनन विभाग नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खनन विभाग जिले के सात बंद बालू घाटों की बंदोबस्ती करायेगा। वर्तमान में ये सभी बालू घाट बंद पड़े हैं। इनकी बंदोबस्ती के लिए खनन विभाग नीलामी प्रक्रिया की तैयारियों में जुटा है। डीएम से अनुमति मिलने के बाद बालू घाटों की नीलामी के लिए निविदा निर्धारित कर नोटिस जारी कर दिया जाएगा। बालू घाटों की नीलामी ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल से आगामी पांच वर्षों के लिए करायी जाएगी। उच्चतम बोली वाले निविदादाताओं के नाम पर...