बक्सर, जून 8 -- फेरबदल डुमरांव थाना के प्रभारी मतेंद्र कुमार अब वहां के थानेदार होंगे चौबीस घंटे में नव पदस्थापन स्थल पर योगदान देने का हुक्म बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सात थानों नए थानेदारों की तैनाती की गई है। पुलिस कप्तान की तरफ से इसका आदेश जारी कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टाउन थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार को धनसोईं का थानेदार बनाया गया है। वहीं कृष्णाब्रह्म के थानेदार नीतीश कुमार को नावानगर और सिकरौल के थानेदार वीरेंद्र यादव को नैनीजोर की कमान सौंपी गई है। डुमरांव के अपर थानाध्यक्ष संजीत शर्मा को रामदास राय के डेरा और धनसोईं में तैनात चंचल महंथा को कृष्णाब्रह्म का थानेदार बनाया गया है। ब्रह्मपुर में तैनात रिकेश सिंह को सिकरौल का थानेदार नियुक्त किया गया है। वहीं डुमरांव थाना के प्रभारी मतेंद्र कुम...