धनबाद, मई 4 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद के सात परीक्षा केंद्रों में रविवार को प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का आयोजन होगा। इसके लिए केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। शनिवार को सभी निर्धारित केंद्रों में परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। दंडाधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का दौरा कर परीक्षार्थियों की इंट्री, एग्जिट समेत अन्य तैयारी को देखा। वीक्षकों के साथ ब्रिफिंग मीटिंग हुई। नीट परीक्षा के लिए जारी निर्देश की जानकारी वीक्षकों को दी गई। 11 बजे से रिपोर्टिंग टाइम है। डेढ़ बजे के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में इंट्री नहीं मिलेगी। दो बजे से पांच बजे तक परीक्षा ली जाएगी। धनबाद में बीबीएमकेयू धनबाद, आईआईटी धनबाद, बीआईटी सिंदरी, डीपीएस धनबाद, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, डीएवी कोयला नगर, केंद्रीय विद्यालय धनबाद...