मथुरा, नवम्बर 11 -- जिले के सात विद्यालयों ने शैक्षिक सत्र 2025-26 के प्रारंभ हुए सात माह बीत जाने के बाद विद्यालय, शिक्षक व छात्रों की प्रोफाइल का आनलाइन कार्य पूरा नहीं किया गया है। जिससे जिले के अन्य विद्यालयों का जिला डाटा लाक नहीं हो पा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक रवीन्द्र सिंह ने इन सात विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को चेतावनी दी है कि यदि सात दिन में यह कार्य पूरा नहीं किया गया तो मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव को पत्र लिखकर कराई जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक रवीन्द्र सिंह ने बताया कि रामवती देवी रामनरेश कन्या इंटर कॉलेज औरंगाबाद, श्रीजी इंटर कॉलेज बाद, पं. टीएल इंटर कॉलेज सलेमपुर, श्री राधा कृष्ण उ.मा.वि. जौनाई, श्री राम सिंह उ.मा.वि. आरएएल, श्रीकृष्ण आदर्श इंटर कॉलेज भदाल एवं श्रीमती सुवती देवी झु...