कोडरमा, जनवरी 24 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिले में संचालित आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2026 के लिए नामांकन प्रक्रिया को गति देने के उद्देश्य से शनिवार को जागरुकता रथ को उपायुक्त श्री ऋतुराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त रवि जैन, जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम सहित शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों एवं गांवों में नामांकन से संबंधित विस्तृत जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के मार्गदर्शन में जिले के 04 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, 02 झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय तथा 01 नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, डोमचांच में कोटिवार रिक्त सीटों के विरुद्...