देवरिया, जनवरी 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में 267 मतदेय स्थलों को बढ़ाए जाने का प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा भेजा गया था। आयोग ने इसकी मंजूरी दे दी है। वहीं चार विधान सभा क्षेत्रों में सात नए मतदान केंद्रों को भी आयोग से मंजूरी मिल गई है। अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दृष्टिगत 12 सौ मतदाताओं के आधार पर भारत निर्वाचन आयोग को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 267 नए मतदेय स्थलों व 7 मतदान केंद्रों की स्वीकृति के लिए नवंबर माह में प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे आयोग द्वारा मंजूरी दे दी गई है। आयोग द्वारा विधानसभा वार जिन नए मतदेय स्थलों की मंजूरी दी गई है उनकी संख्या इस प्रकार है। रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में 48, देवर...