महाराजगंज, जून 28 -- महराजगंज, निज संवाददाता। बिजली हानि रोकने के लिए शासन की सख्ती पर विभाग हरकत में आ गया है। कार्यदायी संस्था को लक्ष्य के हिसाब से स्मार्ट मीटर लगाने रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ऐसे में पहले चरण में जिले के तीन लाख, 47 हजार, 554 उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगेगा। स्मार्ट मीटर लगने के बाद समय पर बिजली बिल नहीं जमा करने पर उपभोक्ता की बिजली ऑटोमेटिक कट जाएगी। इसे चालू कराने के लिए बिजली कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ेगा। जिले में चार लाख 67 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं के यहां इलेक्ट्रानिक बिजली मीटर लगे हैं। इन मीटर से उपभोक्ताओं के साथ ही विभाग का राजस्व नुकसान हो रहा है। इस आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए शासन ने हर उपभोक्ताओं के यहां इलेक्ट्रानिक मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लगाने का आदेश दिया है। इसके...