हजारीबाग, मई 27 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि । जिले के सरकारी स्कूलों में कार्यरत कई सहायक अध्यापक संप्रति पारा शिक्षकों पर बर्खास्तगी की तलवार लटक रही हैं। प्रयाग महिला विद्यापीठ इलाहाबाद, भारतीय शिक्षा परिषद उत्तरप्रदेश, राजकीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान, उत्तरप्रदेश, हिन्दी साहित्य सम्मेलन इलाहाबाद एवं हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयाग से मैट्रिक, इंटरमीडिएट, बीए पास करने वाले सहायक अध्यापकों की सूची झारखंड शिक्षा परियाजना परिषद् रांची ने मांगा था। बताया जाता है कि इन संस्थानों से पास कर सहायक अध्यापक की नौकरी करने वाले को बर्खास्त किया जाएगा। हालांकि ऐसे सहायक अध्यापकां की सूची नहीं भेजे जाने पर परिषद् की ओर से नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकार...