गाज़ियाबाद, मई 15 -- गाजियाबाद। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक मरीजों को देखने से आंख चुरा रहे है। पिछले दो दिनों में नोडल अधिकारियों के औचक निरीक्षण में इसका खुलासा हुआ है। गायब डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिले के अस्पतालों और स्वास्त्य केंद्रों में चिकित्सकों के समय से नहीं पहुंचने की शिकायतें कोई नहीं हैं। हाल ही में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने डॉक्टरो के समय पर नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी केंद्रों का समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाए। ताकि देर से आने वाले डॉक्टरों को चिन्हित किया जा सके। डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने निरीक्षण के लिए डिप्टी सीएमओ को नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी दी है। सीएमओ ने मुरादनगर सीएचसी का नोडल डिप्टी सीएमओ डॉ. ...