बिहारशरीफ, मई 17 -- हिन्दुस्तान पड़ताल : जिले के सरकारी स्कूलों में सालभर में मूलभूत सुविधाएं व शिक्षक बढ़े पर विद्यार्थी घटे एक साल में बीपीएससी से बहाल जिले को मिले 5679 शिक्षक पर बच्चे घट गए 32 हजार जिले में 17 हजार 474 शिक्षक हैं कार्यरत पर ई-शिक्षाकोष पर 15,924 की ही इंट्री कई स्कूलों में एक ही विषय के 3 शिक्षक, तो कई में एक भी नहीं जिले में छात्र-शिक्षक अनुपात करीब 28 पहुंची पर कई विद्यालयों में शिक्षकों की रह गयी कमी फोटो : रहुई हाईस्कूल : रहुई हाईस्कूल जहां इंटर के बच्चों को पढ़ाने को महज एक शिक्षक कार्यरत। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में दो हजार 446 सरकारी विद्यालय संचालित हैं। एक साल में सरकारी अधिकतर विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं के साथ शिक्षकों की संख्या बढ़ी है। लेकिन, इसी एक साल में सरकारी विद्यालयों से 34 हजार 4...