कटिहार, जुलाई 27 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शनिवार को एकसाथ अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस बार की संगोष्ठी का थीम था व्यावसायिक कौशल, स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण। इस आयोजन का मकसद न सिर्फ बच्चों को भविष्य के लिए व्यावसायिक रूप से तैयार करना था, बल्कि उनके शारीरिक व मानसिक विकास में स्कूल और घर के बीच सामंजस्य भी स्थापित करना था। गुणवत्ता शिक्षा के संभाग प्रभारी सह समग्र शिक्षा के एपीओ समरविजय सिंह ने बताया कि सभी विद्यालयों को जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के आधार पर पहले से तैयारी करने को कहा गया था। प्रधानाध्यापकों की अध्यक्षता में विद्यालय स्तर पर आंतरिक बैठकें हुईं, कार्यविभाजन तय किया गया और छात्रों से मॉडल, पोस्टर, स्लोगन व भाष...