कटिहार, फरवरी 11 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के सरकारी एवं निजी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 1-12 के छात्र-छात्राओं के लिए सोमवार से तृतीय मेगा अपार दिवस का आयोजन किया गया। बताते चलें कि इन बच्चों के लिए अपार आईडी अनिवार्य कर दिया गया है। शिक्षा मंत्रालय के गाइडलाइन के अनुरूप शिक्षा विभाग ने जिले के सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे शीघ्र ही माता-पिता से सहमति प्राप्त कर बच्चों का अपार आइडी बनवाना सुनिश्चित करे। इसके लिए जिले के सभी स्कूलों में सोमवार से दो दिवसीय मेगा अपार दिवस का आयोजन कर अपार आईडी बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिले के 2571 स्कूल में नामांकित 608659 छात्र-छात्राओं का अपार आईडी जेनरेट करना है। जिसमें अभी भी 246918 बच्चों का अपार आईडी जेनरेट नहीं किया जा सका है। शिक्षक अभिभावक गोष्ठी में...