बिहारशरीफ, सितम्बर 20 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : जिले के सरकारी स्कूलों में बेटों से 21 हजार अधिक बेटियां कर रहीं पढ़ाई पहली से दसवीं कक्षाओं तक हर कक्षा में छात्र से अधिक छात्राएं नामांकत बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान रंग लाया, पहले से अधिक बेटियां कर रहीं पढ़ाई ई-शिक्षाकोष पोर्टल के आंकड़े के अनुसार 20 हजार अधिक छात्राएं नामांकित पहली से दसवीं कक्षा तक 1,74,474 छात्र तो 1,95,509 छात्राएं हैं नामांकित फोटो : स्कूल : बिहारशरीफ सरकारी स्कूल में पढ़ाई करतीं छात्राएं। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता/अभिषेक कुमार। जिले के सरकारी विद्यालयों में बेटों से अधिक बेटियां पढ़ाई कर रही हैं। ई-शिक्षाकोष पोर्टल के आंकड़े के अनुसार पहली से दसवीं कक्षाओं तक हर कक्षा में बेटियों का नामांकन अधिक है। सरकार की योजना बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान...