खगडि़या, मई 30 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले के सभी सरकारी स्कूलों में आगामी दो जून से ग्रीष्मावकाश होगा। मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी प्राइमरी, मिडिल, माध्यमिक व प्लस टू स्कूलों में 31 मई यानि शनिवार को पढ़ाई के साथ ही गर्मी का अवकाश हो जाएगा। बताया जाता है कि रविवार को छोड़कर 20 दिनों का अवकाश निर्धारित रहता है। इधर डीईओ अमरेन्द्र कुमार गोंड ने गुरुवार को बताया कि जिले के सभी सरकारी स्कूलों में दो जून से ग्रीष्मावकाश की छुट्टी रहेगी। उन्होंने एचएम से बच्चों को होम वर्क देने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...