गोपालगंज, मई 31 -- मझवलिया में बच्चों को दिए गए गृहकार्य की जानकारी अभिभावकों को दी गई गर्मी की छुट्टियों में भी बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए बताए गए टिप्स पंचदेवरी,एक संवाददाता। जिले भर के सभी सरकारी विद्यालयों में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 'पढ़ेंगे, बढ़ेंगे और सीखेंगे हम की थीम पर आयोजित इस संगोष्ठी में शिक्षकों व अभिभावकों के बीच बच्चों की शिक्षा, विकास और सतत सीखने पर संवाद हुआ। संगोष्ठी के दौरान विद्यालयों में अभिभावकों को बताया गया कि गर्मी की छुट्टियों में भी बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए वे किस तरह से सहयोग कर सकते हैं। शिक्षकों ने अभिभावकों को 'हर घर एक पाठशाला की अवधारणा से अवगत कराया। साथ ही, घर पर पढ़ाई के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने के सुझाव भी दिए गए। कई स्कूलों में शिक्षण सहायक सामग्रियों...