गोपालगंज, मई 23 -- मंगलवार या बुधवार को शिक्षकों को करानी होगी स्वास्थ्य की पढ़ाई शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने पत्र भेजकर जारी किए निर्देश पंचदेवरी, एक संवाददाता। अब जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छठी से बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को सप्ताह में एक दिन स्वास्थ्य शिक्षा की कक्षा कराई जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि हर स्कूल अपनी सुविधा के अनुसार मंगलवार या बुधवार को एक घंटी में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी अनिवार्य रूप से दें। स्वास्थ्य कक्षा के लिए विभाग ने सप्ताहवार सिलेबस भी तैयार किया है। जिले के प्रत्येक स्कूल में दो शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर स्वास्थ्य एवं आरोग्य दूत बनाया गया है। इसका उद्देश्य छात्रों के जीवन कौशल, शारीरिक,...