मधुबनी, नवम्बर 6 -- मधुबनी, निज संवाददाता। राज्य सरकार ने अगले शैक्षणिक सत्र 2026-27 से सरकारी स्कूलों में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई शुरू करने की घोषणा की है। इसका सबसे बड़ा लाभ जिले के मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों को मिलेगा, जहां तकनीकी शिक्षा की कमी लंबे समय से चुनौती बनी हुई थी। कक्षा छह से 12 तक के लाखों विद्यार्थी अब एआई सहित आवश्यक डिजिटल कोर्स पढ़ सकेंगे। शिक्षा विभाग ने एडोब के डिजिटल एजुकेशन प्रोग्राम के तहत एमओयू कर लिया है, जिसके बाद जिले में चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षित शिक्षक और कंप्यूटर लैब की व्यवस्था की जाएगी। डीईओ अक्षय कुमार पांडेय ने बताया कि कोर्स का उद्देश्य बच्चों में तकनीकी दक्षता बढ़ाना, एआई समझ विकसित करना और डिजिटल दुनिया के अनुरूप रोजगारपरक कौशल देना है। जिले के कई स्कूलों में कंप्यूटर उपलब्ध नहीं होने और ...