बिहारशरीफ, अगस्त 3 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : जिले के सरकारी विद्यालयों में 144 अतिरिक्त वर्गकक्षों का होगा निर्माण जिला शिक्षा विभाग ने एलएईओ को भेजा पत्र, टेंडर प्रकिया के बाद होगा निर्माण डीईओ ने बुनियादी सुविधाओं से वंचित विद्यालयों की बीईओ से मांगी सूची शिक्षा विभाग जिले में डेढ़ साल में 429 विद्यालय भवनों का कराया मरम्मत 436 स्कूलों में चापाकल लगाने की जिम्मेवारी बिहारशरीफ व हिलसा पीएचईडी की फोटो : स्कूल 01 : बिहारशरीफ के एक विद्यालय में पढ़ाई करते बच्चे। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सरकारी विद्यालयों में 144 अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कराया जाएगा। जिला शिक्षा विभाग ने स्थानीय क्षेत्र विकास अभियंत्रण संगठन (एलएईओ) बिहारशरीफ व हिलसा को विद्यालयों को सूची भेजी है। अतिरिक्त वर्गकक्ष का निर्माण निविदा के मा...