भागलपुर, दिसम्बर 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सरकारी विद्यालयों में वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिजली बिल के भुगतान की तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग ने महालेखाकार पटना को पत्र लिखकर राज्य भर के प्रारंभिक व माध्यमिक विद्यालयों के बिल भुगतान के लिए 28.30 करोड़ रुपए की एकमुश्त स्वीकृति व राशि जारी को कहा। जारी पत्र के अनुसार जिले के करीब दो हजार प्राथमिक, मध्य, उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों पर करीब 80.10 लाख रुपए का बिल आया है। कक्षा एक से आठ तक के प्रारंभिक विद्यालयों का बिल 48.58 लाख और कक्षा आठ से 12वीं तक के माध्यमिक विद्यालयों का बिल 31.52 लाख रुपए है। बिजली कंपनी को अगले दो माह में बिल का भुगतान किया जाएगा। तबतक स्कूलों का कनेक्शन नहीं काटने का आग्रह किया गया है। वहीं बिजली बिल को लेकर विद्यालय के प्रधान को कनेक्...