भभुआ, अगस्त 14 -- दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, महिला-पुरुष जवान, दंगा नियंत्रण दल की प्रतिनियुक्ति कर संदिग्ध की निगरानी करने का दिया निर्देश रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव, संवेदनशील स्थलों व चौक चौराहों पर पुलिस तैनात ध्वजारोहण के मुख्य समारोह स्थल पर भी तैनात किए गए अफसर व जवान (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर में स्वतंत्रता दिवस पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। सरकारी भवनों व सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कैमूर के विभिन्न प्रखंडों के अतिसंवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, महिला-पुरुष जवान, दंगा नियंत्रण दल की प्रतिनियुक्ति कर संदिग्ध लोगों की निगरानी करने का निर्देश दिया गया हैं। जिले के भभुआ रोड, कुदरा व दुर्गावती रेलवे स्टेशन, सभी बस पड़ाव, संवेदनशील स...