फरीदाबाद, जून 8 -- फरीदाबाद। विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस पर जब देशभर में लोगों को इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है, वहीं फरीदाबाद जैसे बड़े औद्योगिक नगरी में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। जिले की 30 लाख आबादी के पार पहुंच चुकी है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब तक सरकारी अस्पताल में न्यूरोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं हो सकी है। यह स्थिति तब है जब ब्रेन ट्यूमर और ब्रेन स्ट्रोक जैसी जानलेवा बीमारियों में समय पर इलाज बेहद जरूरी होता है। जिले का सबसे बड़ा सरकारी बीके अस्पताल न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के इलाज में पूरी तरह असहाय साबित हो रहा है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, हर माह यहां ब्रेन से जुड़ी बीमारियों के 15 से 20 मरीज पहुंचते हैं, जिनमें से करीब 5 से 7 मरीज ब्रेन स्ट्रोक के होते हैं। लेकिन न्यूरोलॉजिस्ट और न्यूरो सर्जन के अभाव में...