भभुआ, अप्रैल 8 -- आइस पैक, आरएल, एनएस, डीएनएस, ओआरएस, पारासीटामोल उपलब्ध वातानुकूलित वार्ड में एक चिकित्सक व नौ नर्सिंग स्टॉफ की लगाई गई ड्यूटी (पटना का टास्क) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य महकमा ने कैमूर के अस्पतालों में हीट वेव वार्ड स्थापित कर दिया है। हालांकि अभी तक लू या हीट वेव से पीड़ित इस वार्ड में एक भी मरीज नहीं आए हैं। सदर अस्पताल में 25 बेड, मोहनियां अनुमंडल अस्पताल में पांच तथा अन्य अस्पतालों में दो-दो बेड का वातानुकूलित हीट वेव वार्ड बनाया गया है। सदर अस्पताल के इस वार्ड में एक चिकित्सक व नौ नर्सिंग स्टॉफ तथा अन्य अस्पतालों में एक डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इस वार्ड में आइस पैक, आरएल, एनएस, डीएनएस, ओआरएस, पारासीटामोल सहित अन्य जीवन रक्षक दवाएं रखी गई हैं। जिले के रामगढ़ रेफरल, ...