रांची, अक्टूबर 3 -- रांची, विशेष संवाददाता। फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित कार्यालय में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से मुलाकात की। इसमें चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, संयुक्त सचिव रोहित अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, एस नवजोत अलंग और रोहित पोद्दार तथा कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे। चैंबर के सदस्यों ने रांची जिले के समग्र विकास से जुड़ी विभिन्न बिंदुओं पर उपायुक्त से विस्तृत चर्चा की और कई अहम सुझाव दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि व्यापारिक समुदाय जिला प्रशासन के हर विकासात्मक प्रयास में सहयोग के लिए तत्पर रहेगा। उपायुक्त ने चैंबर के सुझावों और सकारात्मक दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन और व्यापारिक संगठनों के बीच सहयोग से जिले के वि...