सीवान, नवम्बर 9 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में सीएमआर आपूर्ति में विभागीय निर्देश के बावजूद लगातार हो रही लापरवाही को देखते हुए सहकारिता विभाग ने जिले के सभी 35 पैक्स व व्यापार मंडलों के अध्यक्ष व प्रबंधकों से 24 घंटे के अंदर डीसीओ कार्यालय को स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। संबंधित अधिकारियों को निर्धारित अवधि में संतोषजनक स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर नियम संगत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। वहीं, सभी पैक्स व व्यापार मंडलों को तत्काल शत-प्रतिशत धान मिलरों को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया है। बताया जा रहा कि कई पैक्स व व्यापार मंडलों ने अब तक संबंधित मिलरों को शत-प्रतिशत धान हस्तांतरित नहीं किया है। इस क्रम में राइस मिल को धान नहीं देने वालों में सीवान सदर प्रखंड के कर्णपुरा, आंदर प्रखंड के आंदर,आंदर व्य...