हाजीपुर, अगस्त 5 -- प्रधान डाक घर में नए सिस्टम का डाक अधीक्षक ने किया उद्धाटन हाजीपुर। निज संवाददाता वैशाली डाक मंडल के द्वारा वैशाली जिला में रह रहे लोगों के सुविधाओं का ध्यान रखते हुए इस मंडल के सभी 286 डाकघरों को नए एप्लीकेशन एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी इट 2.0 का सफलतापूर्वक रोल आउट कर दिया गया। इसी के साथ सभी डाक घर अब नई टेक्नॉलोजी से लैस व ऑन लाइन मोड में आ गए। सोमवार को इन नई सिस्टम का वैशाली डाक मंडल के डाक अधीक्षक राजीव कुमार ने प्रधान डाकघर हाजीपुर परिसर में किया। वैशाली डाक मंडल के सभी डाक डाकघरों का नए सॉफ्टवेयर आईटी 2.0 में रोल आउट हो जाने के पश्चात लोगों को डाक सेवायें में एक नया अध्याय शुरू हो गए हैं। इस नयी प्रणाली के तहत सभी डाकघर ऑनलाइन मोड में काम करने लगे हैं। अब 01 प्रधान डाकघर 31 उपडाकघरों एवं 257 शाखा डाकघरों में डा...