सीतामढ़ी, दिसम्बर 17 -- सीतामढ़ी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों की समस्याओं का त्वरित समाधान और योजनाओं का लाभ समयबद्ध रुप से सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले के सभी 17 प्रखंडों में बुधवार 17 दिसंबर 2025 को पेंशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर जिलाधिकारी रिची पांडेय के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है।प्रखंडवार आयोजित होने वाले इन पेंशन शिविरों के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़े लंबित मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया जाएगा। खासकर वे लाभार्थी, जिनके आवेदन विभिन्न तकनीकी अथवा दस्तावेजी कारणों से लंबित हैं, उन्हें शिविर में अपनी समस्या के समाधान का अवसर मिलेगा। जानकारी के अनुसार, जिन लाभार्थियों के आवेदन त्रुटि सुधार, दस्तावेजों की अपूर्णता, आधार अथवा बैंक खाता सत्यापन, जीवित प्रमाण-पत्र, नाम अथवा अन्य व्य...