पटना, नवम्बर 3 -- पटना जिले में चुनावों के मतदान से तीन दिन पहले सभी 14 विधानसभा क्षेत्र के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना हो गई है। सभी कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी कर दिया गया है। संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी, आम मतदाता मतदान के दौरान किसी भी तरह की सूचना, शिकायत कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी से कर सकते हैं। इनमें ईवीएम में खराबी, मतदान केंद्रों पर सुविधाओं की कमी, डराने-धमकाने आदि जैसी शिकायतें भी शामिल हैं। प्रत्येक कंट्रोल रूम की जिम्मेवारी के एक वरीय पदाधिकारी को दी गई है। मोकामा और बाढ़ के लिए ये कंट्रोल रूम बाढ़ में, बख्तियारपुर के लिए पटना विकास शाखा में, दीघा के लिए अनुमंडल कार्यालय पटना सदर में, बांकीपुर का पटना सदर में, कुम्हरार का समाहरणालय के तीसरे तल्ले पर, फतुहा और पटना साहिब का पटना सिटी में, दानापुर, मनेर का दानापुर...