कुशीनगर, मई 15 -- कुशीनगर। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने ग्राम पंचायतों में विकास की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए जिले के सभी ब्लॉकों से दो-दो गांवों को मॉडल गांव के रूप में विकसित करने का आदेश दिया है। पंचायती राज विभाग को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि चयनित गांवों में स्वच्छता से जुड़े सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किये जायें। इन गांवों में सार्वजनिक, व्यक्तिगत शौचालय, खाद गड्ढा, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन तथा नाली निर्माण और साफ-सफाई आदि की पूरी व्यवस्था हो। ग्राम पंचायतों के विकास को लेकर डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने डीपीआरओ से गांवों में निर्माण, स्वच्छता आदि विकास से संबंधित एक-एक बिन्दु पर जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने सभी ब्लॉकों से दो-दो गांव को चिह्नित कर वहां शौचालय, निर्माण, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, खाद गड्ढों की स्था...