देवघर, नवम्बर 25 -- देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला अंतर्गत आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह के पांचवे दिन में सभी प्रखंडों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान देवघर प्रखंड अंतर्गत टाभाघाट, कोंकेरीबांक एवं धरवाडीह पंचायत में, मोहनपुर प्रखंड के ठढ़ियारा, कटवन, बांक एवं झालर में, सारवां प्रखंड के डहुआ एवं जियाखाड़ा में, सोनारायठाढ़ी प्रखंड अंतर्गत खिजुरिया व मगडीहा पंचायत में, देवीपुर प्रखंड के हुसैनाबाद, झुमरबाद व बाघमारी पंचायत में, सारठ प्रखंड के अलुवारा, आराजोरी, कैराबांक व सधरिया पंचायत में, पालोजोरी प्रखंड अंतर्गत बसहा, धावा, पथरघटिया व पहरूडीह पंचायत में, मधुपुर प्रखंड के उदयपुरा, घघरजोरी व सुग्गापहाड़ी-2 पंचायत में, करौं प्रखंड के...