पूर्णिया, अगस्त 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोगों को परिवार नियोजन के सभी स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी देते हुए इच्छुक लाभार्थियों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में 8 से 20 सितंबर तक मिशन परिवार विकास अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिले के सभी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रों पर इच्छुक योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के सभी स्थाई और अस्थायी सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए लोगों को संबंधित सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराई जाएगी। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मिशन परिवार विकास के शत प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करवाने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया की अध्यक्षता में समन्यवय बैठक का आयोजन किया गया। इसके साथ ही जिले में सभी प्रखंडों में 16 सितंबर को कृमि...