फरीदाबाद, अगस्त 6 -- अभिषेक शर्मा, फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में जल्द ही बीके अस्पताल के अलावा सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस (एमडीआर) टीबी की जांच हो सकेगी। इसके लिए सभी केंद्रों को जल्द ही टीबी जांच के लिए एक ट्रू नॉट और सीबी नेट मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य केंद्रों को यह मशीनें कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉन्सबिलिटी (सीएसआर) के तहत उपलब्ध कराई जाएंगी। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह, स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों और जिले की बड़ी औद्योगिक इकाइयों के संचालकों के साथ 12 अगस्त को बैठक होगी। स्वास्थ्य विभाग जिले की बड़ी औद्योगिक इकाइयों के संचालकों सूची तैयार कर उन्हें ईमेल के जरिये पत्र भेज रहा है और बैठक के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। सीएसआर के तहत ट्रू नॉट व सीबी नेट मशीनों की मांग की जाएगी। इसके अलावा टीबी क...