कोडरमा, दिसम्बर 10 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। उपायुक्त ने स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार लाने पर विशेष जोर दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य उपकेंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों से संवाद करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी नोडल पदाधिकारी अपने-अपने केंद्र का भौतिक निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराएं। जर्जर स्थिति वाले उपकेंद्रों और पीएचसी की सूची भी जल्द प्रस्तुत करने को कहा गया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों में सोलर लाइट की स्थापना हेतु विकास शाखा को प्रस्ताव भेजा जाए। प्रत्येक केंद्र की आवश्यकताओं का आकलन कर रिपोर्ट देने तथा "मॉडल निक्षय मित्र" बनने की प्रक्रिया सुनिश्चित करने को कहा...