गुमला, नवम्बर 8 -- गुमला प्रतिनिधि जिले के सभी सरकारी,अल्पसंख्यक और स्थापना स्वीकृति प्राप्त विद्यालयों में मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर 10 नवंबर से मॉक टेस्ट आयोजित किया जाएगा। डीईओ कविता खलखो ने सभी बीईईओ, बीपीओ, बीआरपी-सीआरपी और स्कूलों के हेडमास्टरों को मॉक टेस्ट में विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।उन्होंने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों से भी विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने में सहयोग की अपील की है। मॉक टेस्ट के पारदर्शी संचालन के लिए सभी स्कूलों को सीटिंग प्लान, वीक्षक प्रतिनियुक्ति और मॉनिटरिंग व्यवस्था तैयार करने को कहा गया है। जिला और प्रखंड स्तरीय अधिकारी इसकी निगरानी कर प्रतिदिन की रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजेंगे। 10 से 12 नवंबर तक आयोजित इस दो दिवस...