मधुबनी, जनवरी 14 -- मधुबनी/खजौली, निज प्रतिनिधि। जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में गुरुवार से छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति टैबलेट के माध्यम से दर्ज की जाएगी। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। यह निर्णय पिछले दिन शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में लिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पाण्डेय ने बताया कि विद्यालयों को उपलब्ध कराए गए टैबलेट का उपयोग अब नियमित रूप से उपस्थिति दर्ज करने के लिए किया जाएगा। इसके लिए यह अनिवार्य किया गया है कि सभी टैबलेट का एमडीएम एक्टिवेशन और ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर पंजीकरण पूर्ण हो। जिन विद्यालयों में अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है, उनकी सूची पत्र के साथ संलग्न की गई है। उन्होंने यह भी स्पष्...