कटिहार, अप्रैल 11 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। जिले के सभी सहायता प्राप्त, गैर-सहायता प्राप्त एवं अन्य विद्यालयों का जिला स्तरीय सर्वे कराया जाएगा। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने यू-डायस डाटा का गहन विश्लेषण कर आवश्यक संशोधन के साथ उसे अद्यतन बनाए रखने का निर्देश जारी किया है। उधर समग्र शिक्षा के डीपीओ रविंद्र कुमार प्रकाश ने बताया कि शिक्षकोष और यू-डायस डाटा के समन्वय के लिए एक समेकित रणनीति तैयार की जा रही है। डाटा की शुद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उसकी सत्यापन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिले के 40 प्रतिशत ऐसे विद्यालयों की पहचान की गई है, जहां छात्र-छात्राओं की तुलना में शिक्षकों की संख्या असंतुलित है। ऐसे विद...