बेगुसराय, नवम्बर 2 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान टीम। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के मद्देनज़र बेगूसराय जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों बेगूसराय, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, चेरियाबरियारपुर, बखरी एवं साहेबपुर कमाल में रविवार को निर्वाची अधिकारी, सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य आगामी मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराना था। सभी क्षेत्रों में पदाधिकारियों एवं बलों ने प्रमुख मार्गों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च कर मतदाताओं को यह भरोसा दिलाया कि प्रशासन पूरी तरह सजग और तैयार है। फ्लैग मार्च के दौरान निर्वाची अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार लगात...