कटिहार, मई 8 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच नागरिक सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से बुधवार को जिले के सभी सरकारी स्कूलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का व्यापक आयोजन किया गया। गृह मंत्रालय के निर्देश पर आयोजित इस अभ्यास का उद्देश्य बच्चों में आपदा प्रबंधन, सतर्कता और त्वरित निर्णय क्षमता का विकास करना था। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि सभी स्कूल प्रधानाध्यापकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि बच्चों को सिविल डिफेंस के महत्व से परिचित कराएं और उन्हें ऐसी स्थितियों में आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि ऐसे अभ्यास न केवल बच्चों को सुरक्षित रहने की कला सिखाते हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाते हैं, जो किसी भी आपातकालीन स्थिति में बेहद जरूरी है। आग व भूकम्प से बचाव की दी गई...