कटिहार, अप्रैल 10 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग ने सघन निरीक्षण अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में विभाग के सचिव द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। निरीक्षण कार्य में पांच स्तर के अधिकारियों को लगाया गया है, जिनमें जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी शामिल हैं। इन अधिकारियों को प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे से 11:00 बजे तक क्षेत्र भ्रमण कर विद्यालयों का गहन निरीक्षण करने का दायित्व सौंपा गया है। निरीक्षण के दौरान इन बिन्दुओं पर होगी समीक्षा निरीक्षण के दौरान स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों के नाम...