बांका, जून 17 -- बांका। वरीय संवाददाता सोमवार को डीएम नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता मिनी सभागार में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक हुई। बैठक में बाल श्रम से बालकों को विमुक्त करने, कूड़ा-कचरा बिनने वाले बच्चों के पुनर्वास, अनाथ एवं बेसहारा बच्चों को सरकारी योजना का लाभ दिये जाने, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अभियान एक युद्ध नशे के विरुद्ध पर चर्चा हुई। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अभियान एक युद्ध नशे के विरुद्ध सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में प्रहरी क्लब की स्थापना कराने के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) बताया गया कि बांका जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में प्रहरी क्लब की स्थापना करा दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा अनुसूचित एच, एच1 और दवा बेचने वाले दुकानों पर अंदर एवं बाहर सीसीटीवी लग...