बेगुसराय, मई 8 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले के सभी सरकारी विद्यालयों की सूरत बदलने वाली है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। विद्यालयों में चहारदीवारी, अतिरिक्त वर्गकक्ष, शौचालय, कीचेन, पेयजल सुविधा के लिए बोरिंग, मोटर व वाटर टैंक, प्रयोगशाला, (भौतिकी, रसायन शास्त्र व जीव विज्ञान), आईसीटी लैब के लिए कमरे, स्मार्ट वर्गकक्ष के लिए कमरे, पुस्तकालय के लिए कमरे, बालिका कॉमन रूम व उपस्कर आदि की सुविधा मिलेगी। वहीं राज्य के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में पंखा, ट्यूब लाइट, बल्ब की सुविधा के साथ बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए प्रारंभिक विद्यालयों को पचास हजार रुपए की दर से राशि मुहैया करायी जाएगी। समग्र शिक्षा से भी सभी प्रारंभिक विद्याल...